नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- झारखंड में बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। यहां के पलामू के बड़े लोहा कारोबारी प्रमोद अग्रवाल को जीएसटी इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया और जमशेदपुर ले आई। उनके खिलाफ करीब 35 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप हैं। शाम को करोबारी की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल की शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक नामक कंपनी है। उसके माध्यम से बिना किसी कागजात के 150 से 200 करोड़ की लोहा बिक्री की गई। इस पर 18% की दर से जीएसटी नहीं चुकाया। इसकी भनक के बाद मंगलवार को जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम जमशेदपुर यूनिट के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में मेदिनीनगर पहुंची कारोबारी के घर, कार्यालय और गोदाम में एक साथ मारे गए। गुरुवार रात तक कार्रवाई में...