गाज़ियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद। कविनगर लोहा मंडी के तीन कारोबारियों से माल लेकर डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए गए। कारोबारियों के जानकार ब्रोकर और उसके द्वारा लाए गए तीन भाइयों ने विश्वासघात किया। तगादे पर हत्या की धमकी मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। एंटी फ्रॉड सेल की जांच के बाद कविनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कविनगर लोहा मंडी स्थित मैसर्स बागई स्टील सिंटीकेट के पार्टनर समीर वधई, मैसर्स ब्रिज स्टील के मालिक अंकित गुप्ता और मैसर्स बालाजी इस्पात के मालिक सुरेश कुमार ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त रूप से शिकायत दी। तीनों का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से लोहे और स्टील की ट्रेडिंग का कार्य करते आ रहे हैं। उनकी फर्म देश के हर कोने में लोहे का माल सप्लाई करती हैं। मार्च 2024 में कैलाश नगर गाजियाबाद निवासी सतीश चंद उनके ...