अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लोहे की फर्मों पर डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) लखनऊ की छापेमारी गुरुवार को करीब 50 घंटे बाद जाकर पूरी हो पाई। डीजीजीआई के अफसर अलीगढ़ व हाथरस में सरिया व रोलिंग मिलों डिजिटल रिकार्ड, दस्तावेज, ट्रांसपोर्ट कंपनियों का डाटा जब्त कर वापिस लखनऊ लौट गए। टीम ने खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेजों का भी रिकार्ड कब्जे में लिया। चर्चा है कि टीम को सभी ठिकानों पर करोड़ों का गोलमाल मिला है। डीजीजीआई की टीम ने मंगलवार को अलीगढ़ में एलडी गोयल, सासनी में सीक्वेंस फैरो व सिकंद्रराराऊ के हसायन में महाकाल कॉन कास्ट पर एक साथ छापेमारी शुरू कर की थी। इसमें एलडी स्टील तालानगरी के साथ उनके आवास झम्मन लाल कंपाउंड पर भी टीम पहुंची थी। टीम ने इकाइयों की खरीद बिक्री के अलावा किन राज्यों व किन जनपदों में क...