नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मारुति सुजुकी की नई एसयूवी विक्टोरिस (Maruti Victoris) लगातार सुर्खियों में है। भारत में हाल ही में इसे BNCAP (भारतीय न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) में 5-स्टार रेटिंग मिली थी और अब इसने GNCAP (ग्लोबल NCAP) क्रैश टेस्ट में भी शानदार स्कोर हासिल कर लिया है। मारुति की इस नई नवेली एसयूवी ने सबको चौंकाते हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार हासिल किए हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर GST कट के बाद सीधे Rs.69000 बच रहे, 20 km है माइलेज ग्लोबल NCAP स्कोर रिजल्ट की बात करें तो इस एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 33.72/34 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन 41/49 अंक हासिल किए हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) न सिर्फ ड्राइवर और पैसेंजर बल्कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी ब...