नई दिल्ली, अगस्त 27 -- कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी सबसे लोकप्रिय SUV नई जेनरेशन टी-रॉक (T-Roc) को पेश कर दिया है। यह दूसरी जेनरेशन का मॉडल है और लॉन्च के साथ ही चर्चा में आ गया है। दुनिया भर में पहले ही इसकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। ऐसे में नए वर्जन से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने यहां भी बनाया रिकॉर्ड, अपने इस शोरूम से 60 लाख पुरानी कार बेच डालीं इसके डिजाइन की बात करें तो ये पहले से ही ज्यादा स्पोर्टी और डायनमिक लगती है। नई T-Roc अब और भी शार्प और प्रीमियम दिखती है। यह SUV अब 12 सेंटीमीटर लंबी हो गई है, जिससे रोड पर इसका प्रेजेंस और केबिन स्पेस दोनों बढ़ गए हैं। पीछे की तरफ कूपे-स्टाइल डिजाइन दिया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके ...