नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च 2025 में 7,422 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर अपने अब तक के सबसे ऊंचे मासिक बिक्री आंकड़े को छू लिया है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह ब्रांड 130 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक्टिव है। स्कोडा की इस शानदार बिक्री को मुख्य रूप से नई कायलाक (Kylaq), स्लाविया (Slavia) और कुशाक (Kushaq) ने बढ़ावा दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पूरे मार्च में मिले 700 से कम खरीददारकब तक रहेगी स्कोडा कायलाक की इंट्रोडक्टरी प्राइस? कंपनी ने घोषणा की है कि स्कोडा कायलाक (Kylaq) की इंट्रोडक्टरी कीमतें अप्रैल के अंत तक बरकरार रहेंगी। यह कार स्कोडा की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी बेस वैरिएंट क...