औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में बिहार लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच का नौवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने की। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर समारोह की शुरुआत की। समारोह को संबोधित करते हुए समाज के वक्ताओं ने कहा कि लोहार समाज आदिकाल से अस्तित्व में है और उसके कौशल ने मानव सभ्यता के विकास में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन समय के साथ समाज में एकजुटता कमजोर हुई है जिससे राजनीतिक सहभागिता प्रभावित हुई है। कार्यक्रम में समाज को सुदृढ़ करने के लिए सर्वसम्मति से डॉ. मंजय कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष विन्देश्वरी शर्मा, बृजम...