औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- बिहार लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड के जिरासती मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने की। 20 नवंबर को मंच का नौवां स्थापना दिवस मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पेंशनर भवन में समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में सक्रिय सदस्यों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी। बैठक में सचिव नंदकिशोर विश्वकर्मा, डॉ. मंजय कुमार, राकेश कुमार, कामदेव विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, झऊरी विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...