गंगापार, सितम्बर 8 -- लोहरा पंप कैनाल के लगातार बंद रहने से इस पंप से जुड़े पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, माझियारी, लोहरा गांव के किसानों के धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। कोटर निवासी किसान लल्लू प्रसाद त्रिपाठी, रेंगा निवासी रमेश कुमार कोटर निवासी बबलू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, बब्बू तिवारी ने बताया कि जब से धान के फसल की नर्सरी डाली जाने लगी तब से लेकर आज तक लोहरा पंप को कभी भी पूर्ण रूप से नहीं चलाया गया। किसानों के दबाव पर कभी एक मोटर तो कभी दो मोटा घंटा दो घंटा के लिए चला दी जाती थी, जब तक पानी खेत में पहुंचता उसके पहले ही बंद कर दिया जाता था। जिसके चलते किसानों के सामने नर्सरी डालने का संकट उत्पन्न हो गया था। किसानों ने किसी तरह से धान की नर्सरी डाली फिर रोपाई के समय भी ल...