मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के शाही बाग में रविवार को लोहार कल्याण महासम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें वक्ताओं ने समाज से एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि छोटी-छोटी जातियों को पहचान दिलाने का श्रेय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जाता है। लेकिन, आज कुछ लोग उस पार्टी का साथ दे रहे हैं जिसने लोहार समाज का आरक्षण छीना है। कहा कि चुनाव में ऐसे दल को उखाड़ फेंकना होगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की लड़ाई सदन में लड़ी जाएगी। वरिष्ठ राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने पारू विधानसभा क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। आरोप लगाया कि प्रखंड से लेकर अंच...