बागेश्वर, फरवरी 16 -- तहसील के लोहारी गांव में गुलदार दिखाई देने से रातभर दहशत का माहौल रहा। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग सहम गए और घरों में कैद हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर जौलकांडे में भी दूसरे दिन गुलदार दिखने से दहशत बरकरार है। लोहारी गांव में शनिवार की रात गुलदार आ धमका। बीच गांव में गुलदार दिखने से लोग सहम गए। गुलदार के डर से लोग घरों में कैद हो गए। गुलदार कभी एक घर तो कभी दूसरे घर के आंगन में गुर्राता रहा। ग्रामीण रातभर जागकर कनस्तर बजाते रहे। बमुश्किल गुलदार सुबह आंगन छोड़कर गांव के पास की झाड़ियों में छिप गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार गांव के आसपास की झाड़ियों में ही छिपा है। इससे महिलाएं खेतों में जाने में डर रही हैं। ग्रामीण सामान लेने बाजार नहीं जा पा रहे हैं...