आगरा, मई 28 -- नगर निगम ने बुधवार को अभियान चलाकर लोहामंडी से सेंट जोंस कालेज चौराहे तक सड़कों के किनारे फुटपाथों और नालों पर सामान आदि रखकर किये गये अतिक्रमण को हटवाया। कार्रवाई से दिनभर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगर निगम की ओर से मंगलवार को ही इस रूट पर मुनादी कराई गयी थी कि सभी दुकानदार नाली और फुटपाथों पर किये गये अतिक्रमण को हटा लें, वरना बुधवार को नगर निगम चालान की कार्रवाई कर सामान को जब्त कर लेगा। हालांकि इसका असर दिखाई दिया, लेकिन तमाम दुकानदारों ने फुटपाथों पर से सामान नहीं हटाया। सुबह 11 बजे बाद नगर निगम ने अभियान चला कर अतिक्रमण को हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन दुकानदारों से मौके पर ही 15900 रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडओ चंद्रपाल सिंह, एई पवन कुमार, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्...