आगरा, अक्टूबर 17 -- लोहामंडी के खाती पाड़ा सब्जी मंडी क्षेत्र में अचानक नाले की पुलिया धंस जाने से पूरे इलाके में जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। लोहामंडी से सेंट जॉन्स की ओर जाने वाले मार्ग समेत आसपास के क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया। आसपास के मोहल्लों में भी पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। त्योहार पर गंदा पानी भरने से क्षेत्र के हालात खराब हो गए। घरों के सामने पानी भर गया था। गलियों में नाले का पानी भरा था। इससे आवागमन बाधित हो गया। लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को घटना की जानकारी दी। लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने तुरंत निर्माण विभाग और स्वास्थ्य ‌विभाग के अधिकारियों को मौके रवाना किया। पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता अरविंद क...