धनबाद, नवम्बर 24 -- महुदा, प्रतिनिधि। लोहापट्टी पंचायत सचिवालय में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। इसमें पहुंचने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव, बाघमारा सीडीपीओ अलका रानी व जेएसएस रंजीत कुमार शर्मा का स्वागत मुखिया सुनिता देवी ने किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। बाल विकास पदाधिकारी अलका रानी ने बच्चों का अन्नप्रासन्न करायाRs.। 28 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण हुआ। शिविर में मंईयां सम्मान योजना के 284, अबुआ आवास के 90, पेंशन के 10, नया राशन कार्ड के छह, पशुपालन के 16, आयुष्मान कार्ड के 35 फार्म जमा किए गए। अन्य स्टालों में कोई भी फॉर्म जमा नहीं हुआ। मौके पर पंचायत सचिव सुतानुका दे, रोजगार सेवक बुंदन रजक, मुखिया प्रतिनिधि बॉबी महतो, पंसस अनिता देवी, महिला प...