धनबाद, अगस्त 25 -- महुदा, प्रतिनिधि। लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय के समीप स्थित श्रमिक कॉलोनी एवं आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को कई माह अंधेरे में रहना पड़ सकता है। इसका कारण लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय के समीप बीसीसीएल द्वारा लगाये गए ट्रांसफार्मर को शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों के एक दल ने एक ट्रांसफार्मर को खोलकर उसका सारा सामान चुरा लिया, वहीं दुसरे ट्रांसफार्मर को उठा ले गए। शनिवार की देर रात घटी इस घटना से आसपास के ग्रामीण काफी स्तब्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ट्रांसफार्मर खराब हुआ था, तब उसकी मरम्मत में दो माह का समय लग गया था। उस समय ग्रामीणों को दो माह अंधेरे में रहना पड़ा था। इस बार पुरा ट्रांसफार्मर ही गायब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यालय के समीप दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है। एक ट्रांसफार्मर कार्याल...