पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- बेरीनाग। श्री बासुकीनाग रामलीला कमेटी लोहाथल के ओर से आयोजित रामलीला के दूसरे दिन गौरी पूजन तक की लीला का मंचन हुआ। कमेटी के अध्यक्ष ललित कार्की ने मंचन का शुभारंभ किया। रामलीला में आगे जनक दरबार, सीता जन्म, अहिल्या तारण का भी मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों की भूमिका से लोग मंत्रमुग्ध हो गए। लीला का संचालन ललित सिंह ने किया। यहां कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कार्की, संतोष कार्की, मनोज कार्की, आनंद कार्की, हीरा कार्की, ललित जोशी, सुनील जोशी, गणेश चंद्र,चंदन कार्की, भास्कर पंत, मेकअप मास्टर धीरज जोशी, संगीत निर्देशक महेश जोशी, नितिन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...