बदायूं, जुलाई 16 -- ककराला। कादरचौक के गांव लोहाठेर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में लोहाठेर टीम ने मिढौली मिर्जापुर की टीम को 31 रनों से हरा दिया। टॉस जीत कर मिढौली-मिर्जापुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लोहाठेर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 104 रन बनाए। जवाब में उतरी मिढौली-मिर्जापुर की टीम मात्र 73 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच रहे राहत जफर ने तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए। पूर्व प्रधान मेहंदी हसन नें प्रतिभागी खिलाड़ियों को टी शर्ट्स भेंट कर सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...