पौड़ी, नवम्बर 27 -- स्वगीय विधायक शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित औद्योगिक पर्यटव एव विकास मेले के अंतिम दिन स्कूल के छात्रों, महिला मंगल दलों व विभिन्न कलामंचों के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ मेला का समापन्न हो गया हैं। प्रतिभागियों को मेला कमेटी ने पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। मेले का समापन्न क्षेत्र प्रमुख तेजपाल रावत ने करते हुए कहा कि लोहाजंग मेला कई वर्षो जनता के सहयोग से चल रहा हैं। यह मेला दिनप्रतिदिन प्रगति पर है। मेल हमारे सम्यता व संस्कार का द्योतक हैं। महिला मंगल दल वांक,वाण,वानूड़ी, ल्वाणी,यूजीबीएस लोहाजंग,जूनियर हाईस्कूल वांक, राइका ल्वाणी , वाण, मुंदोली के छात्रों, दानपूर कलामंच बागेश्वर के कलाकरों ने गढ़वाल, कुमांऊनी, जैनसारी गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने सब का म...