पौड़ी, नवम्बर 23 -- देवाल विकास खंड के लोहाजंग में आयोजित स्वगीय शेर सिंह दानू की स्मृति में पांच दिवसीय सांस्कृतिक आद्यौगिक पर्यटन विकास मेले का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अगाज हो गया। लोहाजंग चबुतरे में स्थापित शेर सिंह दानू की मूर्ति पर फूलमाला चढ़ा कर उनको श्रृद्वांजलि दी गई। मेले का उद्वाघाटन पू्र्व विधायक डा, जीत राम ने दीप प्रज्जलित कर किया गया। उन्होंने कहा इस तरह के मेलों से भाईचारा प्रेम व सौहार्द बढ़ता हैं। साथ ही प्रतिभागियों को अपनी कला का जौहर दिखाने के लिए मंच मिलता हैं। इस मौके पर महिला व युवक मंगल दलों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों, बधाणी कला मंच के कलाकारों ने रंगारंग गढ़वाल ,कुमाऊनी, गीता पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मनमोह लिया। रेखा उनियाल ने भी अपने गीतों से समां बांधा। मेले में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्...