चम्पावत, सितम्बर 17 -- लोहाघाट। लोहाघाट रोडवेज की बस सेवा पटरी पर आने लगी है। लोहाघाट डिपो से विभिन्न रूटों के लिए 11 बसों का संचालन हुआ। स्वाला में एनएच बंद होने से बसों का संचालन नहीं हो सका था। रोडवेज के प्रभारी एसएसआई सूरजभान सिंह ने बताया कि वाया देवीधुरा होते हुए दिल्ली के लिए एक बस संचालित हुई। जबकि टनकपुर होते हुए दिल्ली के लिए चार, देहरादून के लिए दो, हल्द्वानी, बरेली, गुरुग्राम, नैनीताल के लिए एक एक बसों का संचालन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...