चम्पावत, मई 6 -- लोहाघाट संघर्ष समिति ने धरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। डीएम नवनीत पांडेय ने संघर्ष समिति को पेयजल व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समिति से छह दिन से चल रहा धरना स्थगित किया। लोहाघाट एसडीएम कोर्ट में मंगलवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया। उन्होंने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण और नगर में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। इसी दौरान डीएम नवनीत पांडेय जल संस्थान और जल निगम के अभियंताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम ने पेयजल व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए जल संस्थान के ईई को वाहनों के जरिए मुख्य पेयजल टैंक में अतिरिक्त पानी डालने के निर्देश दिए। इसके अलावा अवैध कनेक्शनों की जांच करने, लीकेज रोकने, मोटर लगाने ...