चम्पावत, अगस्त 5 -- लोहाघाट। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने नगर की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान समिति पहल पर हुए सकारात्मक कार्यो के लिए डीएम का आभार जताया। एनैक्सी भवन लोहाघाट में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता पर बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि जल संस्थान साल भर तो घरों में पानी नहीं देता है, लेकिन जल मूल्य पूरे साल का लेता है। उन्होंने विभाग से जल मूल्य कम करने की मांग उठाई। बैठक में नगर की नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने पर चर्चा की गई। इस दौरान संषर्ष समिति ने बताया कि पूर्व में नगर की समस्याओं को लेकर कई मुद्दे उठाए गए हैं। जिसमें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, नगर में स्कूल खुलते और बंद होते समय संबंधित मार्गों को वन करने, पेयजल की समस्या आदि मुद्दे उठाए गए। जिसमें जिला प्रशासन ने इन मुद्दों पर...