चम्पावत, अगस्त 28 -- जिले की दोनों विधान सभाओं के मतदेय स्थलों को भौतिक सत्यापन किया गया। जिसके बाद लोहाघाट में 188 और चम्पावत में 166 मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। कलक्ट्रेट में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बताया कि लोहाघाट विधानसभा में वर्तमान में 185 मतदेय स्थल हैं। भौतिक सत्यापन के बाद दो किमी से अधिक पैदल दूरी के कारण प्राथमिक विद्यालय लधौना व वारसी को नए मतदेय स्थल के रूप में और 1150 से अधिक मतदाता संख्या होने के कारण प्राथमिक विद्यालय डेंसली को नया मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव है। इससे लोहाघाट क्षेत्र में मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 188 हो जाएगी। इसके अलावा एक नाम परिवर्तन और दो भवन परिवर्तन के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। चम्पावत विधानसभा में वर्तमान में 159 मतदेय स्थल हैं। भौतिक...