चम्पावत, जून 14 -- उप जिला अस्पताल लोहाघाट में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के आदेश पर लोगों ने खुशी जताई है। उन्होंने शीघ्र डॉक्टरों के अन्य रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की है। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में वर्ष 2017 में पीपीपी व्यवस्था में जाने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियमित तैनाती नहीं हो पाई है। वर्ष 2024 में कुछ महीनों तक संविदा में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई थी। जो बाद में स्वास्थ्य कारणों के चलते यहां से चले गए थे। अब शासन ने अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के आदेश दिए हैं। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती के लिए लगातार सीएम से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां स्टाफ की भी तैनाती होगी। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के आदेश हुए हैं।...