चम्पावत, नवम्बर 17 -- लोहाघाट। लोहाघाट में जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव हुआ। प्रतियोगिता में चारों ब्लॉक से आए प्रतिभागियों ने भाषण, क्विज और मॉडल प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। लोहाघाट डायट में सोमवार को सामाजिक विज्ञान महोत्सव हुआ। बीईओ घनश्याम भट्ट और प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके. मिश्रा ने शुभारंभ किया। जिला समन्वयक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत और समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर आधारित मॉडल पेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...