चम्पावत, दिसम्बर 20 -- लोहाघाट। यूकेडी के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र पुनेठा ने कहा कि नगर में वनवे ट्रेफिक ट्रायल सात दिन के लिए करना चाहिए। इसके बाद हाम लोगों की राय ली जानी चाहिए। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पुलिस ने नगर में वन वे ट्रेफिक व्यवस्था के लिए ट्रायल शुरू किया। इससे मीना बाजार के लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल समय में वन वे ट्रेफिक से काफी हद तक जाम से निजात मिल रही थी। कहा कि बाजार में सुबह आठ बजे से पहले और शाम चार बजे बाद ही मालवाहक वाहनों को आने देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...