चम्पावत, अगस्त 14 -- लोहाघाट। लोहाघाट की मीट मंडी के पास स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर वासी लंबे समय से खुले में पशुवध रोकने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद नगर पालिका ने यह कदम उठाया है। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि स्लॉटर हाउस के निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन से पहली किश्त के रूप में 16.50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हो गई है। मीट मंडी के पास आधुनिक और सुसज्जित स्लॉटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि स्लॉटर हाउस बनने से खुले में होने वाले पशु वध पर रोक लग सकेगी। स्लॉटर हाउस बनने के बाद खुले में पशु वध करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...