चम्पावत, सितम्बर 5 -- लोहाघाट में शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला। उन्होंने मांग पूरी होने तक संघर्ष करने का ऐलान किया। मांगों को लेकर शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। लोहाघाट में शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस शिवालय पार्क से स्टेशन बाजार, चौक बाजार, मीना बाजार होते हुए एसडीएम कोर्ट तक निकला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय बाद भी उनकी मांगों की अनसुनी की जा रही है। उन्होंने एलटी से प्रवक्ता, एलटी प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों में शत प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा नियमावली निरस्त करने और वार्षिक स्थानांतरण जल्द करवाने जाने आदि मुद्दों का समाधान करने की मांग की। मौन जुलूस में दीपक अधिकारी, सतीश गह...