चम्पावत, दिसम्बर 17 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में बढ़ते यातायात और जाम को देखते हुए वन वे व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर 18 से 31 दिसंबर तक लागू होगी। लोहाघाट की यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए एसपी अजय गणपति ने बीते माह लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में मिले सुझाव के बाद वन वे व्यवस्था लागू करने की कवायण की गई है। एसपी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जयंती भवन तिराहा से मीना बाजार तक चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हथरंगिया तिराहा, एसडीएम तिराहा और मीना बाजार की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन वाया जयंती भवन तिराहा होते हुए जाएंगे। मीना बाजार से जयंती भवन तिराहा के मध्य सड़क किनारे चार पहिया वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे। दो पहिया वाहनों पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं होगी। व...