चम्पावत, मई 6 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू हो गई है। स्कूल टाइम में ट्रैफिक दो बार वन वे किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ये व्यवस्था लागू की गई है। लोहाघाट नगर में मंगलवार से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हुई। यातयात निरीक्षक हयात सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष एसएसआई भुवन राम आर्या, एसआई यातायात भुवन कोहली ने बताया कि स्कूल समय में बच्चों की सुरक्षा को देते हुए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी है। बताया कि हर चौराहे पर पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े बजे से आठ और दोपहर 12 बजे से अपरान्ह दो बजे तक वन वे व्यवस्था लागू होगी। वाहन वीर कालू सिंह माहरा चौक से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर जाएंगे। जबकि जयंती भवन से मीनाबाजार और वीर कालू सिंह माहरा चौक तक कोई भी चौपह...