चम्पावत, अगस्त 8 -- लोहाघाट, संवाददाता। रोडवेज डिपो कार्यशाला में तैनात वाह्य स्रोत कर्मचारियों ने एक माह से मानदेय न मिलने पर शुक्रवार को डिपो परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मानदेय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मचारी योगेश सिंह, नरेश कुमार, गोविंद बल्लभ, गोविंद सिंह देव, ललित मोहन, नरेश कुमार व रितेश टम्टा ने कहा कि एक माह से मानदेय न मिलने से दिक्कत हो रही है। रक्षाबंधन पर्व फीका हो गया है। पूर्व में त्योहार के दौरान अग्रिम राशि दी जाती थी, लेकिन अब वह सुविधा भी बंद कर दी गई है। वहीं परिवहन निगम के नियमित कर्मचारी कैलाश मुरारी ने कहा कि नियमित कर्मचारियों को भी दो माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन और मानदेय न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में एजीएम धीरज वर्मा ने बताया क...