चम्पावत, मई 2 -- उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की लोहाघाट शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान कपिल वर्मा को शाखा अध्यक्ष चुना गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। लोहाघाट रोडवेज डिपो कार्यालय में शुक्रवार को इंप्लाइज यूनियन की लोहाघाट शाखा के चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी पूरन राम और चन्द्रशेखर पांडेय की देखरेख में हुए चुनाव में कपिल शर्मा को शाखा अध्यक्ष बनाया गया। जबकि गणेश राम और तरुण रावल उपाध्यक्ष, मंत्री मधुसूदन जोशी, संयुक्त मंत्री मनोज सिंह व रमेश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री हरीश भट्ट, कोषाध्यक्ष आरिफ अहमद, लेखा परीक्षक ललित मोहन, प्रचार मंत्री गोपाल गिरी, कार्यालय सचिव सुरेंद्र कुमार को चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपानीयता की शपथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने और कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने का भ...