चम्पावत, दिसम्बर 9 -- लोहाघाट। लोहाघाट- चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में नर्सरी गधेरे में रेत से भरा एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार करीब 11.30 बजे चत्थी से रेत लेकर आ रहा टिप्पर संख्या यूके03सीए-5666 नर्सरी गधेरे में पुलिया व वन विभाग का गेट तोड़ते हुए करीब 10 फिट गधेरे में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके में पहुंच गए। लेकिन मौके में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। मालूम हो कि नर्सरी गधेरे में बड़ी संख्या में लोग पानी भरने के लिए आते हैं, दुर्घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादशा हो सकता था। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे जिलाधिकारी मनीष कुमार ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने चालकों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए। प्रभारी थानाध्यक्ष भु...