चम्पावत, अक्टूबर 1 -- श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की ओर से 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही लोहाघाट नगर की रामलीला के नौवें दिन लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला मंच हजारों की संख्या में खचाखच भरा रहा। कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता और नरेश राय के संचालन में हनुमान का सीता की खोज में लंका में प्रवेश करना, अशोक वाटिका में फल खाने के दौरान हनुमान का उत्पात मचाना और लंका दहन करना। सीता की खोज में राम सेतू का निर्माण करने तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान मेघनाद के पात्र नवीन बोहरा, रावण के पात्र आसू वर्मा, हनुमान के पात्र मनन वर्मा,मंदोदरी के पात्र राहुल राय और अक्षय कुमार के पात्र विकास कुमार ने बेहतरीन मंचन कर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डायरेक्टर अजय कलखुड़िया ...