चम्पावत, अक्टूबर 11 -- लोहाघाट में युकां ने मेंबरशिप पोस्टर लांच किया लोहाघाट। लोहाघाट में युवा कांग्रेस की सदस्यता को लेकर बैठक हुई। इस दौरान चुनाव को लेकर मैंबरशिप पोस्टर लांच किया गया। देहरादून से आए आईवाईसी के जिला कार्डिनेटर मिस बाबुल हसन ने बताया कि 24 से 30 अक्तूबर तक युवा कांग्रेस चुनाव के लिए नामांकन होंगे। 10 नवंबर से नौ दिसंबर तक ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलेगा। इसी दौरान मतदान भी होगा। बताया कि चुनाव पूर्ण रूप से डिजिटल होगा। बैठक में नगर अध्यक्ष डॉ.अमर सिंह कोटियाल, पूर्व जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र राय, विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा, लोकेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...