चम्पावत, मई 26 -- लोहाघाट। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में वट सावित्री पर्व श्रद्धा के साथ मनाया। सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा की। सोमवार को महिलाओं ने वटवृक्ष में कच्चा सूत बांधते हुए परिक्रमा की। पुरोहित अमित पांडेय, गिरीश चंद्र कलौनी, मदन कलौनी और प्रकाश पुनेठा ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। छमनियां शिव मंदिर में रेनू ओली, मंजू ओली, सुशीला पंत, सोनी, सुनीता चतुर्वेदी, बसंती, सुशीला चौबे ने पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...