चम्पावत, अगस्त 12 -- लोहाघाट में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम शुरू हो गया है। पुराने गैस गोदाम की जमीन में 2.86 करोड़ रुपये से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पार्किंग में 42 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। केएमवीएन ने पुराने गैस गोदाम की जमीन पर 2.86 करोड़ रुपये से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। गैस गोदाम जल्द ही पाटन स्थित नए भवन में शिफ्ट हो रहा है। गैस गोदाम के पुराने भवन को तोड़कर कार्यदायी संस्था मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण करेगी। केएमवीएन के अभियंता संजय जोशी ने बताया कि जून 2026 तक पार्किंग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि पार्किंग से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी। साथ जाम से भी निजात मिल सकेगी। क निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...