चम्पावत, अगस्त 21 -- लोहाघाट। लोहाघाट-मायावती मार्ग पर एक विशालकाय देवदार का पेड़ गिर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों फायर कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटकर सड़क से हटाया और आवाजाही शुरू करवाई। इधर, लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खतरा बढ़ गया है। ग्राम सभा सुई खैसकांडे में भुवन जोशी के घर के आंगन की दीवार टूटने से मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं बाराकोट ब्लाक के गल्ला गांव में रेखा देवी के घर में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक प्रियंका पांडेय ने प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर मुआयना किया। उन्होंने घटनाओं की रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...