चम्पावत, सितम्बर 18 -- लोहाघाट, संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दो दिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और भूपाल सिंह मेहता ने किया। दो वर्गो की प्रतियोगिता में जिले के 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लोहाघाट में गुरुवार को युवा कल्याण और लोहाघाट बैडमिंटन क्लब ने बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। अंडर-15 बालक एकल वर्ग के फाइनल में आदित्य तड़ागी और अंकुर जोशी ने प्रवेश किया। रवि जोशी तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक एकल वर्ग के फाइनल में रनवीर ढेक और आशुतोष उप्रेती पहुंचे। अमृत चौधरी तृतीय रहे। ओपन एकल में राहुल खर्कवाल और रियांशु बोहरा फाइनल में पहुंचे। आयुष पुजारी तृतीय स्थान पर रहे। युगल के सेमी फाइनल में शंकर सिंह व पंकज वर्मा, नरेंद्र मलवाल व ऋषभ साह, प्रमोद चंद व रवीश भट्ट और देवेश मेहता व अतुल ढे...