चम्पावत, जून 19 -- ग्राम पंचायत पाटन पाटनी के प्रेमनगर क्षे के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना के निर्माण में देरी को लेकर आक्रोश जताया। शीघ्र निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को प्रेमनगर लोहाघाट के लोगों ने छमनियां में प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति का कार्य शुरू नहीं हो सका है। एसडीएम के निर्देश के बाद भी जल संस्थान बार-बार आश्वासन देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंप हाउस निर्माण के लिए एक दिन लोडर मशीन से समतलीकरण का कार्य किया गया। लेकिन इसके बाद कोई प्रगति नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही योजना पर काम शुरू नहीं हुआ तो वह...