चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट। स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनियां लोहाघाट में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांस्य पदक विजेता दीया को सम्मानित किया गया। कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि बीते दिनों एसएसजे अल्मोड़ा में अंतर महाविद्यालय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें दिया ने दस हजार मीटर और पांच हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। कार्यक्रम में प्रधान योगेश ओली, केदार दत्त चतुर्वेदी, जगत प्रकाश, दीपक सिंह अधिकारी, मन मोहन सिंह डांगी, नितेश ढेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...