चम्पावत, जून 4 -- लोहाघाट में नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी निर्धारित की गई। इसके अलावा बोर्ड में तमाम प्रस्ताव पास किए गए। बुधवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने श्रम विभाग का हवाला देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 414 रुपये और कुशल मजदूरों और मिस्त्री की प्रतिदिन 456 रुपये निर्धारित की गई है। ईओ सौरभ कुमार के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में सभासद सुरेश फर्त्याल, योगेश जोशी,आशीष राय, खड़क सिंह बोहरा, रेनू गड़कोटी, आरती देवी, दीपा गोस्वामी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...