चम्पावत, सितम्बर 22 -- लोहाघाट। लोहाघाट में मेडिकल प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। एसडीएम नीतू डांगर के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण, तहसील और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चार मेडिकल स्टोरों की जांच की। निरीक्षण में एक मेडिकल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत तत्काल क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई। टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक हर्षिता, दिनेश फर्त्याल, नीरज, कमल पांडेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...