चम्पावत, जुलाई 6 -- लोहाघाट। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी ओर से देश को दिए गए योगदान को याद किया। रविवार को एनेक्सी भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनके संघर्षों और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और एक देश एक विधान, एक निशान के उनके नारे को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। इस मौके पर गौरव पांडेय, देवेंद्र सिंह अधिकारी, लोहित खोलिया, पंकज ढेक, चंद्रशेखर बगौली, सतीश पांडेय, श्याम ढेक, निर्मल माहरा, महेश बोहरा, सचिन जोशी, नरेश फर्त्याल, रेनू गड़कोटी और सोनू...