चम्पावत, जुलाई 30 -- लोहाघाट उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार घंटे ओपीडी का बहिष्कार किया। उन्होंने क्षेत्र के दो युवको के सोशल मीडिया में अस्पताल प्रबंधन पर अभद्र टिप्पणी करने पर नाराजगी जताई। सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर दोपहर 12 बजे ओपीडी शुरू हो सकी। ओपीडी बंद रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को लोहाघाट उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया। अस्पताल खुलते ही डॉक्टरों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी। डॉक्टरों ने बता कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा कि एक युवक ने अपने चैनल में अस्पताल की व्यवस्थाओं और यहां कार्यरत चिकित्सकों पर अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया है। जिससे चिकित्सकों को ठेस पहुंची है। जिसके बाद उन्होंने ओपीडी का बहिष्कार किया है। इधर थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वी...