चम्पावत, सितम्बर 19 -- लोहाघाट पीजी कॉलेज के छात्र सड़क पर उतरे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में धरना दिया। छात्रों ने सीट बढ़ाने समेत अन्य मांग की। तीन दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोहाघाट पीजी कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में धरना दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। तीन दिन के भीतर मांगें पूरी न होने पर सड़कों में उतरने की चेतावनी दी। एबीवीपी के प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्राओं ने नगर में रैली निकाली। बाद में उन्होंने वीर कालू सिंह माहरा चौक में एनएच पर धरना दिया। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय ने बीए में सीटें बढाई गई है। लेकिन एमए में 120 सीट बढ़ाने की मांग पूरी नही की। उन...