चम्पावत, जुलाई 5 -- लोहाघाट पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। खूना बलाई निवासी अधेड़ घर में चरस तैयार कर लोगो को बेचता था। पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बलाई मार्ग लोहाघाट से 785.50 ग्राम चरस के साथ एक को हिरासत में लिया है। निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान चम्पावत मार्ग में बलाई मोड़ पर फल सब्जी का फड़ लगाने वाले फतेह सिंह बोहरा (49) निवासी खूना बलांई लोहाघाट के कब्जे से चरस बरामद की। थाना निरीक्षक ने बताया कि आरोपी अपने घर में चरस तैयार करता था। बताया कि फल-सब्जी बेचने की आड़ में वह आने जाने वाले चालकों और राहगीरों को चरस बेचता था। बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जंगवाण, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह...