चम्पावत, मई 30 -- लोहाघाट में गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी होने के बाद ही ई पॉश मशीन लगाने का निर्णय लिया। मांगों की अनदेखी को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोहाघाट में शु्क्रवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। बाद में सोर घाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने एनेक्सी भवन में बैठक का आयोजन किया। तेज सिंह फर्त्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गल्ला विक्रेता ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। बैठक में हरीश चतुर्वेदी, राम सिंह, प्रदीप लडवाल, विक्रम सिंह ढेक, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, सलीम जावेद, सतीश बगौली, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, लाल सिंह, मदन सिंह, मोहन सिंह, नरेश पांडेय, सुरेश जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...