चम्पावत, जून 30 -- लोहाघाट। लोहाघाट के कनेड़ी के कालेशन मंदिर में चार दिवसीय देवी महोत्सव का शुभारंभ हो गया। इस दौरान देव डांगरों ने स्थानीय भीम पादुका तीर्थ में स्नान किया। सोमवार को कनेड़ी कालेशन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। सुबह देवडांगरों ने स्थानीय भीम पादुका तीर्थ में स्नान किया। इसके बाद कालेशन मंदिर के गर्भगृह में अखंड दीप और परिसर में अखंड धूनी जलाई गई। पुरोहित हरीश चिल्कोटी ने विधि-विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई। पुजारी दीप चंद्र जोशी ने गर्भगृह में समस्त देवताओं का पूजन-अर्चना और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...