चम्पावत, सितम्बर 6 -- लोहाघाट पीजी कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंगा। छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एमए में सीट बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर छात्र धरना दे रहे हैं। शनिवार को पीजी कॉलेज में एबीवीपी के प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 22 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंका। कहा कि निदेशालय ने बीए में तो सीट बढाई लेकिन एमए में 120 सीट बढाने की मांग पूरी नही की। साथ ही उन्होंने एमए में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, प्रवक्ता व लाइब्रेरियन की तैनाती और छात्रावास का संचालन करने की मांग की। चार दिन के अंदर पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी...